लता मंगेशकर ने ‘फन्ने खां’ के लिए अनिल कपूर को दीं शुभकामनाएं

मुंबई : दिग्गज गायिका लता मंगेशकर ने 'फन्ने खां' के अभिनेता अनिल कपूर को बधाई दी। लता का कहना है कि अनिल प्रतिभाशाली कलाकार हैं। लता ने शुक्रवार को फिल्म का 'अच्छे दिन' नामक गीत साझा किया, यह लता शर्मा नाम की किशोरी पर आधारित है, जो लता मंगेशकर की तरह गायिका बनना चाहती है।
लता मंगेशकर ने इस वीडियो के कैपशन में लिखा, "नमस्कार, अनिल कपूर जी एक गुणी अभिनेता है। मेरे अनिल जी और बोनी जी के साथ अच्छे और पारिवारिक संबंध है, उनके माता और पिता जी से भी मेरे अच्छे संबंध थे। मैं अनिल जी की नई फिल्म को शुभकामनाएं देती हूं।"
Namaskar. Anil Kapoor ji ek guni abhineta hain. Mere Anil ji aur Boney ji ke saath bahut acche aur pariwarik sambandh hai,une mata aur pita ji se bhi mere acche sambandh the. Main Anil ji ki nayi film ko bahut shubhkaamanayein deti hun. https://t.co/FLWF0IUJXt — Lata Mangeshkar (@mangeshkarlata) July 20, 2018
इस पर अनिल ने प्रतिक्रिया दी, "शुक्रिया लता जी, आपकी आवाज हमारी प्रेरणा है इस फिल्म के लिए। लता मंगेशकर हमारी उम्मीद है कि आपको 'फन्ने खां' पसंद आए।"
Shukriya Lata ji. Aapki awaaz hamari prerna hai iss film ke liye. @mangeshkarlata humari umeed hai ki aapko #FanneyKhan pasand aaye ?? https://t.co/7siEwLdx4o — Anil Kapoor (@AnilKapoor) July 20, 2018
'फन्ने खां' डच फिल्म 'एवरीबडीज फेमस' का हिंदी रूपांतरण है। यह राकेश ओमप्रकाश मेहरा द्वारा सह-निर्मित और अतुल मांजरेकर द्वारा निर्देशित है। फिल्म में ऐश्वर्या राय बच्चन, दिव्या दत्ता और राजकुमार राव जैसे सितारे भी हैं।