जानिए कैसे मिस इंडिया के मंच तक पहुंची एक रिक्शा चालक की बेटी हैं मान्या सिंह
Created: Feb 13, 2021, 12:58 IST | Updated: Feb 13, 2021, 14:08 IST

तेलंगाना (Telangana) की मानसा वाराणसी ने वीएलसीसी मिस इंडिया 2020 (Miss India) का खिताब जीता है। जबकि उत्तर प्रदेश (UP) की मान्या सिंह (Manya singh) फर्स्ट रनर अप और मनिका शियोकांड दूसरी रनर अप रहीं। लेकिन तीनों में मान्या की कहानी लोगों के लिए प्रेरणा है।
अधिक ऑडियो
Advertisement