इस शहर में होती है महज 40 मिनट की रात, जानिये इससे जुड़ी खास बातें
Created: Jan 08, 2021, 11:29 IST | Updated: Jan 08, 2021, 11:37 IST

दुनिया में ऐसी जगहों की कमी नहीं है जहां सब कुछ बाकी दुनिया (World) जैसा नहीं होता। साफ शब्दों में कहा जाए तो दुनियाभर में कई ऐसी जगह हैं जो अपनी किसी न किसी खास खूबी की वजह से दुनियाभर में मशहूर हैं, जैसे नॉर्वे (Norway) का शहर हेमरफेस्ट जहां सिर्फ 40 मिनट की ही रात (Night) होती है।
अधिक ऑडियो
Advertisement