अहमदाबाद के IIM से AP ने किया यह समझौता, सीएम जगन ने किये हस्ताक्षर

अमरावती : आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने कहा कि राज्य में धांधलियों पर रोक लगाई जा रही है। इस दिशा में सरकार कारगर कदम उठा रही है। सरकार ने इस पर प्रभावी कदम उठाने के लिए धांधलियों की रोकथाम पर अध्ययन करनेवाले और सूचनाएं देनेवाली आईआईएम (अहमदाबाद) से समझौता हुआ है।
गुरुवार को सीएम कैम्प कार्यालय में मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी के समक्ष आईआईएम के प्रोफेसर सुंदरवल्ली नारायण स्वामी, एसीबी मुखिया विश्वजीत ने समझौते पर हस्ताक्षर किये। आगामी फरवरी के तीसरे सप्ताह में प्रस्ताव रखा जाएगा।
इसे भी पढ़ें :
मेकातोटी सुचरिता ने कहा - आधुनिक तकनीकी का रोजमर्रा की जिंदगी में यह है उपयोग
येलो मीडिया के खिलाफ अल्पसंख्यक पत्रकार संगठनों का धरना, इन नेताओं ने लिया भाग
इस संदर्भ में सीएम जगन ने पारदर्शिता और धांधली रहित प्रणाली के लिए सरकार द्वारा लिये जा रहे कदमों की जानकारी दी।