अयोध्या फैसले पर सीएम जगन का ट्वीट, सांप्रदायिक सौहार्द बनाये रखने की अपील

अमरावती : आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने अयोध्या विवाद पर सुप्रीम न्यायालय के फैसले सभी को मानने की अपील की है। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले के प्रति सभी वचनबद्ध होना चाहिए। किसी भी प्रकार सांप्रदायिक हिंसा या किसी के मनोभावनाओं को ठेस न पहुंचे इसकी ऐतिहात बरतें।
सीएम जगन ने सभी लोगों को सांप्रदायिक सौहार्द बनाये रखने को कहा है। उन्होंने कहा कि अयोध्या विवाद पर दोनों पक्षों ने अदालत को बताया था कि फैसला जो भी वे उसका आदर करेंगे और सामाजिक सौहार्द बनाये रखेंगे। सुप्रीम कोर्ट देश की सर्वोत्तम न्यायपालिका है। इस न्यायपालिका के फैसले का सभी आदर करते हैं।
इसे भी पढ़ें :
अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का रास्ता साफ, पढ़ें पूरा फैसला
एक क्लिक में जानें 491 साल पुराने रामजन्मभूमि-बाबरी मस्जिद विवाद का पूरा घटनाक्रम