आंध्र प्रदेश के 5 मतदान केंद्रों पर पुनर्मतदान शुरू, सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम

अमरावती : आंध्र प्रदेश के 5 मतदान केंद्रों पर पुनर्मतदान शुरु हो गया है, जो शाम 6 बजे तक चलेगा। केंद्रीय चुनाव आयोग के आदेशानुसार आंध्र प्रदेश के 5 मतदान केंद्रों पर पुनर्मतदान कराया जा रहा है। गुंटूर जिले के नरसारावपेट में बूथ नंबर 94, गुंटूक पश्चिम निर्वाचन क्षेत्र के बूथ नंबर 244 रि- पोलिंग हो रही है।
पुनर्मतदान वाले केंद्र
गुंटूर जिले के नरसारावपेट विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के पोलिंग बूथ नंबर 94 (केशानुपल्ली 956 वोटर), गुंटूर पश्चिम विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की परिधि स्थित पोलिंग बूथ नंबर 244 (नल्लचेरुवु 1376 वोटर), प्रकाशम जिले के येर्रागोंडापालेम विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की परिधि स्थित पोलिंब बूथ नंबर 247 (कलनूतला 1070 वोटर), एसपीएसआर नेल्लोर जिले के कोव्वूरु विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र स्थित पोलिंगबूथ नंबर 41 (इसुकापालेम-1084) वोटर शामिल हैं। उसी तरह सुल्लूरुपेट विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र पोलिंब बूथ नंबर 197 पर (अटकानितिप्पा 578 वोटर) हैं।
1200 पुलिसकर्मी तैनात
आंध्र प्रदेश में पुनर्मतादान के मद्देनजर पुलिस विभाग ने सुरक्षा का पुख्ता बंदोबस्त किया है। 11 अप्रैल को हुए आम चुनाव में इन मतदान केंद्रों पर केवल एक ही कांस्टेबल के ड्यूटी पर तैनात होने और हिंसक घटनाओं के मद्देनजर इस बार पुनर्मतदान केंद्रों पर तीन स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है।
पुलिस महानिदेशक आरपी ठाकुर और कानून-व्यवस्था के अतिरिक्त महानिदेशक रविशंकर अय्यन्नार ने सुरक्षा तैयारियों की समीक्षा कर पुलिस अधीक्षकों को जरूरी निर्देश दिए। आवश्यकता के अनुरूप हर जगह 250 से 300 पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। पुनर्मतदान वाले पांच केंद्रों में कुल ५ 064 वोटर अपने मताधिकार का प्रोग करेंगे।
इसे भी पढ़ें :
चंद्रबाबू के आरोपों पर द्विवेदी का स्पष्टीकरण, कहा-केंद्रीय चुनाव आयोग के निर्देशानुसार चल रहा काम
आंध्र प्रदेश के इन मतदान केंद्रों पर होगी रि- पोलिंग : गोपालकृष्ण द्विवेदी