जस्टिस सुभाषण रेड्डी को वाईएस जगन सहित कई प्रमुखों ने दी श्रद्धांजलि

हैदराबाद : वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने पूर्व न्यायाधीश न्यायमूर्ति सुभाषण रेड्डी के पार्थिव शरीर पर श्रद्धांजलि अर्पित की।
वाईएस जगन ने बुधवार को बशीरबाग स्थित सुभाषण रेड्डी के निवास गये और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके बाद दिवंगत जस्टिस के परिवारजनों को सांत्वना दी।
इसी क्रम में राज्यपाल ईएसएल नरसिम्हन दंपती, मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव, ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन अध्यक्ष, सांसद असदुद्दीन ओवैसी और अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने भी सुभाषण रेड्डी के पार्थिव शरीर पर फूलमालाएं अर्पित करके श्रद्धांजलि दी।
इसे भी पढ़ें:
सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जज जस्टिस सुभाषण रेड्डी का निधन
आपको बता दें कि चलते अस्वस्थता के चलते आज सुबह एआईजी अस्पताल में निधन हो गया।