टीडीपी विधायक वल्लभनेनी वंशी के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी, ये है मामला

अमरावती : टीडीपी विधायक वल्लभनेनी वंशी की विधानसभा चुनाव से पहले मुश्किलें बढ़ गई हैं। हैदराबाद स्थित नामपल्ली अदालत ने उनके खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी किया है। बता दें कि 2009 में उनके खिलाफ अवैध रूप से हथियार रखने का मामला दर्ज किया गया था।
Andhra Pradesh: Non-Bailable Warrant issued against Vallabhaneni Vamsi, TDP candidate from Gannavaram assembly constituency & sitting MLA from the same constituency, under Arms Act. A case was registered against him in 2009 for possessing illegal weapons. pic.twitter.com/WsQWyhupeP — ANI (@ANI) April 3, 2019
आंध्रप्रदेश के गन्नावरम क्षेत्र से टीडीपी उम्मीदवार वामसी ने सरकार द्वारा दी गई सुरक्षा को हटाकर अपनी खुद की प्राइवेट सिक्योरिटी रखी थी। उस वक्त पुलिस ने उनके खिलाफ अवैध हथियार रखने के जुर्म मामला दर्ज किया था। मामले की सुनवाई के दौरान वामसी अदालत में पेश नहीं हुए, इस वजह से अब अदालत ने उनके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी कर दिया।
इसे भी पढ़ें :
Andhra Pradesh Assembly Elections 2019: जानें आंध्र प्रदेश के गन्नावरम विधानसभा क्षेत्र के बारे में
जबकि वंशी का दावा है कि साल 2013 में हाई कोर्ट ने ये मामला खारिज कर दिया था। उन्होंने कहा कि वो नामपल्ली अदालत में हाई कोर्ट के उस फैसले की कॉपी अदालत के सामने पेश करेंगे। गौरतलब है कि आंध्र प्रदेश की 175 विधानसभा सीटों के लिए 11 अप्रैल को लोकसभा चुनाव के साथ ही मतदान किया जाएगा। साथ ही नतीजे भी 23 मई को ही घोषित किए जाएंगे।
आपको बता दें कि वल्लभनेनी वंशी गन्नावरम विधानसभा क्षेत्र से टीडीपी के उम्मीदवार है और उसी निर्वाचन क्षेत्र से मौजूदा विधायक भी है।