‘चंद्रबाबू नायडू ने लोगों का खोया विश्वास, आंदोलन में विधायकों ने नहीं दिया साथ’

अमरावती : आंध्र प्रदेश के मंत्री वेल्लमपल्ली श्रीनिवास ने कहा कि टीडीपी और जन सेना बेबुनियाद मुद्दों को भूनाने का प्रयास कर रही है। टीडीपी और जन सेना कोई ठोस एजेंडा नहीं है। दोनों लोगों को गुमराह करने का प्रयास कर रहे हैं। धार्मिक मुद्दों को भूनाकर वे राजनीतिक लाभ उठाना चाहते हैं।
मंत्री श्रीनिवास ने कहा कि राज्य में वाईएसआरसीपी के सत्तारूढ़ होने के बाद मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी के नेतृत्व में राज्य और सामाजिक विकास पर जोर दिया जा रहा है। संकल्प यात्रा के दौरान लोगों को दिये गये भरोसे को बरकरार रखने का प्रयास किया जा रहा है।
इसे भी पढ़ें :
वंशी ने विजयवाड़ा सीपी से की मुलाकात, सोशल मीडिया में गलत प्रचार की शिकायत
सीजन में आने-जाने वाले मच्छर हैं पवन कल्याण : विजयसाई रेड्डी
मंत्री वेल्लमपल्ली ने कहा कि चंद्रबाबू नायडू ने लोगों में विश्वास खो दिया है। रेत को लेकर दीक्षा करनेवाले चंद्रबाबू नायडू को 23 में 15 विधायकों ने भी साथ देना सही नहीं समझा। कई विधायक आंदोलन स्थल नदारद हुये। इस बीच उनके कुछ सांसदों ने वाईएसआरसीपी का दरवाजा खटखटाया। उन्होंने कहा कि चंद्रबाबू नायडू टीडीपी को भाजपा में शामिल कर देना चाहते हैं।