जगन सरकार के आज 100 दिन पूरे, कई प्रोजेक्ट का करेंगे शिलान्यास एवं उद्घाटन

विजयवाड़ा : आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी शनिवार को श्रीकाकुलम जिले के दौरे पर हैं। इस दौरान वाईएस जगन पलासा-काशीबुग्गा में अनेक विकास कार्यक्रमों का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे।
मुख्यमंत्री यहां पर आयोजित आम सभा को भी संबोधित करेंगे। इसके बाद एच्चेर्ला में ट्रिपल आईटी परिसर में अनेक भवनों का शिलान्यास करेंगे। उसके बाद श्रीकाकुलम रूरल सिंगुपुरम के पास अक्षय पात्र (रसोईघर) का उद्घाटन करेंगे।
मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी के दौरे के चलते प्रशासन और पुलिस विभाग ने व्यापक व्यवस्था की है। आपको बता दें कि वाईएस जगन मोहन रेड्डी के शासनकाल के आज एक सौ दिन पूरे हो गये।
इन सौ दिन के शासनकाल में वाईएस जगन ने अनेक विकास और कल्याणकारी योजनाओं को लागू किया है। मुख्यमंत्री ने नवरत्नालु योजनाओं के अंतर्गत लगभग सभी आश्वासनों को पूरे किए गए।
इसके अलावा जो आश्वासन दिए गए, उस ओर भी जगन मोहन रेड्डी आवश्यक कदम उठा रहे हैं। इसी के अंतर्गत सबसे बड़ा फैसला आरटीसी का सरकार में विलय किया। इसका प्रदेशभर में जोरदार स्वागत किया गया।