‘झूठ, पीठ में छुरा भोंकना’ -तेदेपा की हार के अहम कारण बताए रामगोपाल वर्मा ने

अमरावती: जाने माने फिल्मकार रामगोपाल वर्मा ने बृहस्पतिवार को आंध्रप्रदेश विधानसभा चुनाव और लोकसभा चुनाव में शानदार प्रदर्शन के लिए वाईएसआर कांग्रेस प्रमुख वाई एस जगन मोहन रेड्डी को बधाई दी।
तेदेपा सुप्रीमो एन चंद्रबाबू नायडू के आलोचक वर्मा ने आरोप लगाया कि राज्य में सत्तारूढ पार्टी की "मौत'' का कारण "झूठ'' और "भ्रष्टाचार'' है।
रामगोपाल वर्मा ने नारा लोकेश का एक पुराना वीडियो शेयर किया। जिसमें लोकेश तेलुगू में कहते सुने गए कि तेदेपा को वोट देना फांसी लगाने जैसा है। वीडियो पर RGV ने कमेंट करते हुए लिखा कि लोकेश अपने पिता से कहीं ज्यादा ईमानदार हैं।
Unlike his father , he is very honest pic.twitter.com/EQwdpO85dc — Ram Gopal Varma (@RGVzoomin) May 23, 2019
यह भी पढ़ें:
कौन है यह शख्स, जिसे पकड़ने पर रामगोपाल वर्मा देंगे एक लाख रुपये का इनाम
वर्मा ने एक ट्वीट में कहा:
- "नाम : तेदेपा
- जन्म : 29 मार्च 1982
- मृत्यु : 23 मई 2019
मृत्यु का कारण : झूठ, पीठ में छुरा भोंकना, भ्रष्टाचार, अयोग्यता वाई एस जगन और एन लोकेश।
फिल्मकार रामगोपाल वर्मा ने शानदार जीत के लिए वाईएसआरसीपी सुप्रीमो को बधाई दी। साथ ही चंद्रबाबू नायडू पर तंज कसा, "वाई एस जगन को बधाई और नायडू के प्रति संवेदनाएं।''
PRAJARAJYAM is BAHUBALI compared to JANASENA ..CONGRATS CHIRNJEEVI GARU!!! ???? pic.twitter.com/rOQI8S5oJJ — Ram Gopal Varma (@RGVzoomin) May 23, 2019
रामगोपाल वर्मा ने जन सेना पार्टी के नेता पवन कल्याण पर भी वीडियो शेयर कर तंज कसा। उन्होंने जन सेना की हार पर चिरंजीवी को बधाई दी है। इसी तरह वर्मा ने नारा चंद्रबाबू नायडू के पुत्र लोकेश की भी खिल्ली उड़ाते हुए उनके पिता को बेईमान और उन्हें उनकी गलतबयानी के लिए ईमानदार ठहराया।