चंद्रबाबू के बयान का भटराजूला संघ ने जताया विरोध, दी ये चेतावनी

हैदराबाद: आंध्र प्रदेश भटराजूला संघ महिला अध्यक्ष चंद्रकला ने कहा कि आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री नारा चंद्रबाबू नायडू के बयान का विरोध करते हैं। उन्होंने कहा कि चंद्रबाबू के बयान से भटराजुओं की मनोभावनाओं को ठेस पहुंची है। उन्होंने सवाल किया कि भटराजू शिक्षा को प्राथमिकता देते हुए जीवनयापन करते हैं। उनके आत्मसम्मान को ठेस पहुंचाना कहां तक जायज है?
चंद्रकला ने कहा कि चंद्रबाबू भटराजुओं को बेशर्त माफी मांगे। उन्होंने चेतावनी भरे शब्दों में कहा कि चंद्रबाबू ऐसा नहीं करते हैं तो आंध्र प्रदेश के 8 लाख भटराजू समुदाय के लोग उन्हें सबक सिखाएंगे।
इसे भी पढ़ें:
YS जगन के भरोसे से खुश हुआ कापु समुदाय, महिलाओं ने ऐसे किया सम्मान
सत्तारूढ़ दल है योजनाओं के प्रति लापरवाह, कापु समुदाय को भी कर रहा गुमराह
भटराजूला संघ की महिला अध्यक्ष ने याद दिलाया कि बीते दिनों गद्दर ने भी आम तौर पर माफी मांगी है और अब चंद्रबाबू को भी माफी मांगनी होगी। उन्होंने कहा कि चंद्रबाबू के माफी नहीं मांगने पर तेलंगाना DGP से शिकायत कर चंद्रबाबू के खिलाफ मामला दर्ज करेंगे।