तितली तूफान से प्रभावित क्षेत्र का नहीं हुआ सर्वेक्षण

श्रीकाकुलम: नरसन्नापेट और पातापटनम MRO कार्यालयों के निकट तितली तूफान पीड़ितों ने धरना प्रदर्शन किया। YSR कांग्रेस पार्टी के नेता धर्मना कृष्णादास, रेड्डी शांती व अन्य के नेतृत्व में आंदोलन कर फसल और संपत्ति नुकसान को लेकर मुआवजा देने की मांग की है।
तितली तूफान से श्रीकाकुलम जिले में बड़े पैमाने पर नुकसान हुआ है। पीड़ित लोगों को बीते 9 दिनों से सरकार की ओर से किसी भी प्रकार की सहायता उपलब्ध नहीं हुई है। उन्हें मौलिक सुविधाएं भी उपलब्ध नहीं की गई हैं। पेयजल सुविधा और आहार की व्यवस्था नहीं किए जाने से उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
इसे भी पढ़ें:
“तितली तूफान प्रभावितों को चंद्रबाबू सरकार में नहीं मिल रही राहत ”
तितली तूफान से प्रभावित क्षेत्र का सर्वेक्षण अधिकारियों द्वारा नहीं किए जाने से पीड़ितों में आक्रोश व्यक्त हो रहा है। बीते सप्ताह से प्रभावित क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति सुचारू नहीं की गई है। पातापटनम मंडल के कोरसावाड़ा, बुरगाम के निकट पीड़ितों ने रास्ता रोका। इससे ओडिशा और आंध्र प्रदेश के बीच यातायात बाधित रहा।