भोगापुरम एयरपोर्ट निर्माण निविदाओं में हुआ बहुत बड़ा घोटाला : विजयसाई रेड्डी

हैदराबाद : वाईएसआरसीपी सांसद वी. विजयसाई रेड्डी ने कहा कि भोगापुरम एयरपोर्ट निर्माण निविदाओं में बहुत बड़ा घोटाला हुआ है। विजयसाई रेड्डी ने शुक्रवार को इस आशय का एक ट्वीट जारी किया।
विजयसाई रेड्डी ने आगे कहा कि टीडीपी सरकार ने भोगापुरम एयरपोर्ट निर्माण निविदाओं में भाग लेने पर भारतीय हवाई अड्डा प्राधिकरण (एएआई) को प्रतिबंधि किया है। उन्होंने आरोप लगाया कि चंद्रबाबू ने केवल निजी संस्थाओं को निविदाओं में भाग लेने के मौका दिया है। इसी के पीछे बहुत बड़े घोटाले का षडयंत्र रचा गया है।
वाईएसआरसीपी सांसद ने यह भी बताया कि पिछले दिनों में एएआई ने निविदाएं हासिल किया था। मगर चंद्रबाबू नायुडू ने मनगढ़ंत कहानी बनाकर उसे रद्द कर दिया है। उन्होंने सवाल किया कि एएआई को निविदाओं में भाग लेने से रोकना क्या सही है?
@ncbn @TV9Telugu @SakshiNewsPaper @NtvteluguHD @abntelugutv @ETVTELUGU @Eenadu_Newspapr @hmtvlive @tv5newsnow @RajnewsOfficial @YSRCParty #VijayaSaiReddy #YSRCP #CBN #TDP #AP pic.twitter.com/lUf7Z9QT3e — Vijayasai Reddy V (@VSReddy_MP) August 17, 2018
यह भी पढ़ें :
अटल के निधन पर चंद्रबाबू बोले- देश ने महान नेता खोया है
उन्होंने टीडीपी सरकार पर आरोप लगाया कि निजी कंपनियों को निविदाएं देने से मनमाने ढंग से लूटने का मौका मिला है। यदि एएआई निविदाओं में भाग लेती तो सरकार के लिए लूटना असंभ होता। विजयसाई रेड्डी ने चंद्रबाबू से सवाल किया क्या वो इस आरोप को झूठ साबित करने की हिम्मत कर सकते हैं?