उत्तराखंड के देहरादून में एक खूंखार चीते ने उस वक्त लोगों के होश उड़ा दी जब वह न केवल रिहाइशी इलाकों में घुसा बल्कि मकानों में घुसकर आतंक मचाया। गौरतलब है कि आज कल रिहाइशी इलाकों में जंगली और खूंखार जानवरों का आतंक बढ़ता जा रहा है, और इस बात का जिम्मेदार कोई और नहीं बल्कि हम खुद हैं। जैसे-जैसे और इतनी तेज़ी से जंगलों के साफ़ होने के कारण ही जंगली जानवर अब शहरी क्षेत्रों की तरफ अपना रुख करने लगे है।
Video Viral: खूंखार तेंदुए ने मचाया आतंक, उड़े लोगों के होश
अधिक वीडियो
वीडियो
जब गली में आम लोगों के साथ क्रिकेट खेलने लगे ‘भगवान’
क्रिकेट के ‘भगवान’ सचिन तेंदुलकर रविवार की रात में आम लोगों के साथ गली में क्रिकेट खेलते नजर आए। सचिन का यह वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो देखने पर साफ जाहिर होता कि सचिन में अभी क्रिकेट का उत्साह बाकी है, उन्होंने भले क्रिकेट को अलविदा कह दिया हो, लेकिन बैट देखकर वो खुद को रोक नहीं पाते हैं।
वीडियो
राष्ट्रपति के सामने मार्च करके पहुंचे धौनी ने आर्मी मैन की तरह किया सैल्यूट, देखें वीडियो
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान, सीमित ओवर क्रिकेट टीम के सीनियर विकेट कीपर बल्लेबाज व लेफ्टिनेंट कर्नल (प्रादेशिक सेना) महेंद्र सिंह धोनी ने आज राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से देश का तीसरा सर्वोच्च नागरिक सम्मान पद्म भूषण हासिल किया।
समाचार
Video : शिखर धवन ने अपने बच्चों को यूं दिया सरप्राइज
टीम इंडिया के डैशिंग ओपनर शिखर धवन क्रिकेट मैदान पर ही नहीं बल्कि सोशल मीडिया में भी अपने अलग अंदाज में अपने फैन्स को लुभा रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया में पढ़ाई कर रहे अपने बेटे जोरावर के स्कूल का दौरा कर धवन ने उसे सरप्राइज दिया।
वीडियो
वीनस से हारकर टूर्नामेंट से बाहर हुई सेरेना
बच्चे को जन्म देने के 15 महीने बाद टेनिस कोर्ट पर वापसी की कोशिश में जुटी सेरेना विलियम्स अपनी बड़ी बहन वीनस से 6 -3, 6-4 से हारकर इंडियन वेल्स टूर्नामेंट से बाहर हो गई। दसवीं वरीयता प्राप्त वीनस अब चौथे दौर में पहुंच गई जहां उसका सामना अनास्तासिया सेवास्तोवा या 12वीं वरीयता प्राप्त जूलिया जार्जेस से होगा।