हैदराबाद : दक्षिण मध्य रेलवे ने सिकंदराबाद के बाद अब काचीगुड़ा रेलवे स्टेशन पर भी प्लेटफार्म टिकट के दाम अस्थाई रूप से बढ़ा दिए है। यहां पर अब प्लेटफार्म टिकट 10 रुपए के बजाय 20 रुपए में मिलेंगे।
रेलवे में यह वृद्धि मकर संक्रांति पर होने वाली भीड़ को रोकने के लिए किया है। बताया जाता है कि संक्रांति के दौरान यात्री को छोड़ने आने वाले लोगों की संख्या बढ़ जाती है, जिससे प्लेटफार्म पर अचानक से भीड़ बढ़ जाती है। इसी को कम करने के लिए यह आदेश जारी किए गए हैं।
इसे भी पढ़ें:
हैदराबाद में हुक्का पार्लर पर छापा, तीन गिरफ्तार
सुपारी देकर बहू ने करवाई सास की हत्या
दक्षिण मध्य रेलवे ने 11 जनवरी से 17 जनवरी तक अस्थाई रूप से प्लेटफार्म टिकट का दाम बढ़ाया है।