हैदराबाद: राष्ट्रपति चुनाव के संदर्भ में आंध्रप्रदेश में नेता प्रतिपक्ष और वाईएसआर कांग्रेस के अध्यक्ष वाई.एस. जगनमोहन रेड्डी पार्टी विधायकों के साथ मिलकर सोमवार को वेलगुपुड़ी में विधान सभा पहुंचकर अपने मताधिकार का उपयोग किया।
उल्लेखनीय है कि वाईएसआर कांग्रेस ने पहले ही राजग के उम्मीदवार को अपना समर्थन देने की घोषणा कर दी है। पार्टी सूत्रों ने बताया कि पार्टी के सभी विधायक विधानसभा पहुंचकर वोटिंग में हिस्सा लिया। इस बात की जानकारी पार्टी विधायकों को पहले ही जानकारी दी जा चुकी है और उन्हें हर हाल में उपस्थित होने का आदेश दिया गया है।
पार्टी के सभी विधायक विजयवाड़ा बस में बैठकर पहुंचे। रामनाथ कोविंद को वाईएसआरसीपी द्वारा समर्थन दिये जाने के बारे में पूछे गये एक सवाल जवाब में पार्टी के सांसद मेकपाटी राजमोहन रेड्डी ने सपाट शब्दों में जवाब देते हुए कहा कि पूर्व में पार्टी ने राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी के समर्थन में वोट डाला था। कांग्रेस के शासनकाल में ही पार्टी अध्यक्ष वाई.एस जगनमोहन रेड्डी को जेल भिजाया गया।
ऐसी स्थिति में कांग्रस के राष्ट्रपति उम्मीदवार को वाईएसआर कांग्रेस किसी भी सूरत में समर्थन करेगी। उन्होंने कहा कि राजग ने रामनाथ कोविंद को समर्थन देने का आग्रह किया था और वाई.एस जगनमोहन रेड्डी ने इस आग्रह को स्वीकार कर लिया।
हालांकि उन्होने यह भी कहा कि मीरा कुमार से पार्टी की कोई व्यक्तिगत दुश्मनी नहीं है और वे पूर्व मे लोकसभा की कारवाई को काफी अच्छी तरह संचालित कर चुकी हैं। एक अन्य सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि राजनीतिक परिस्थियों के अनुसार पार्टियों को अपना फैसला बदलना पड़ता है।उन्होने कहा कि नई दिल्ली में थोड़ी देर बाद पार्टी सांसदों की बैठक होने वाली है।
आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री और टीडीपी नेता नारा चंद्रबाबू नायडू ने भी राष्ट्रपति चुनाव के लिए अपने मताधिकार का प्रयोग किया। बता दें कि टीडीपी ने भी एनडीए उम्मीदवार रामनाथ कोविंद के पक्ष के मतदान करने का फैसला लिया है।
तेलंगाना के मुख्यमंत्री और टीआरएस प्रमुख के चंद्रशेखर राव ने भी राष्ट्रपति चुनाव के लिए अपने मताधिकार का प्रयोग किया। बता दें कि टीआरएस ने पहले ही एनडीए उम्मीदवार के पक्ष में वोट डालने की घोषणा कर दी है। इससे पहले सीएम केसीआर ने दावा किया था कि उन्हीं के कहने पर एनडीए ने राष्ट्रपति चुनाव के लिए दलित प्रत्याशी खड़ा किया।